Answer:
विद्यार्थी 1 : अध्यापक जी, मेरे विचारों में हिन्दी हमारे लिए बहुत अहम है। हमें हमारी मातृभाषा की अहमियत को यूं ही बरकरार रखना चाहिए। विद्यार्थी 2 : हिन्दी बेशक से हमारी राजभाषा और राष्ट्रभाषा है परंतु मेरे विचारों में आज के समय में हम हिन्दी की महत्ता खोते जा रहे हैं।
Explanation:
शिक्षक : सुनील, तुम नौवी कक्षा उत्तीर्ण करके दसवीं में तो आ गए हो, लेकिन तुम्हे दसवीं में बहुत मेहनत करनी होगी ।
सुनील : जी मास्टर जी । मैं खूब मन लगा कर दसवीं की तैयारी करूँगा ।
शिक्षक : देखो तुम अंग्रेजी में बहुत कमजोर हो । गणित और विज्ञान में तुम इतने अच्छा करते हो तो अंग्रेजी में क्यों नहीं मेहनत करते ?
सुनील : जी मेरी पहले की पढ़ाई गाँव से हुई है । वहाँ तो हमने अंग्रेजी के अक्षर की पहचान ही पांचवी में की थी और आठवीं कक्षा में मैं इस विद्यालय में आ गया जहाँ सारे बच्चे पहली कक्षा से ही अंग्रेजी पढ़ रहे हैं । इसलिए मुझे थोडा समय लगता है अंग्रेजी समझने में ।
शिक्षक : तो तुम अपने माता-पिता से क्यों नहीं कहते अंग्रेजी की ट्यूशन के लिए ?
सुनील : मास्टर जी, पहले ही मेरे पिताजी मुझे शहर में पढ़ाने का इतना खर्चा उत्ता रहे हैं और ऊपर से उन्हें ट्यूशन के लिए कहना मुझे अच्छा नहीं लगता । मेरा एक छोट भाई भी है और कुछ समय उसे भी वे मेरे साथ शहर पढ़ने भेज देंगे । तो आप ही बताइये ऐसे में मैं उन्हें ट्यूशन के लिए कैसे कहूँ ?
शिक्षक : चलो इसकी चिंता अब तुम छोड़ दो । भले ही मैं गणित का अध्यापक हूँ पर तुम जैसे होनहार बच्चे को मैं पढ़ूंगा अंग्रेजी और उसके लिए तुम्हे फीस की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है ।
सुनील : आपका बहुत-बहुत धन्यवाद मास्टर जी । मैं आपका जीवन भर आभारी रहूँगा ।