Answer:
नेपोलियन बोनापार्ट का जन्म 1769 ई0 में रोम सागर के द्वीप कोर्सिका की राजधानी अजासियों में हुआ था।
वह असधारण प्रतिभा का स्वामी था ।
उसने पेरिस के फौजी स्कुल में शिक्षा प्राप्त कर सेना में भर्ती हुआ और असीम वीरता, साहस और सैनिक योग्यता द्वारा उन्नति कर सेनापति बन गया ।
नेपोलियन ने आस्ट्रिया (1805ई.) प्रशा (1806ई.) तथा रुस (1807ई.) को पराजित करके फ्रांस की शक्ति और प्रतिष्ठा को शिखर पर पहुंचा दिया था।
वह इंग्लैंड को भी पराजित करना चाहता था परन्तु 1815 ई. में वाटर लू के युद्ध में मित्र राष्ट्रों की सेना ने नेपोलियन को पराजित कर बन्दी बना लिया।
सन् 1821 ई. में सेंट हेलेना द्वीप पर बन्दी जीवनकाल में ही उसकी मृत्यु हो गयी।