स्वयंवर के अवसर पर उसने सम्पूर्ण भारत के सभी राजाओं को निमन्त्रण दिया परन्तु पृथ्वीराज को निमन्त्रण नहीं दिया। पृथ्वीराज की इस प्रकार अपमान करने पर भी जयचन्द सन्तुष्ट नहीं हुआ। अतः उसने लोहे से पृथ्वीराज की मूर्ति बनवा कर द्वारपाल के स्थान पर प्रस्थापित कर दी।
Ionic bond, also called electrovalent bond, type of linkage formed from the electrostatic attraction between oppositely charged ions in a chemical compound. Such a bond forms when the valence (outermost) electrons of one atom are transferred permanently to another atom.