द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सन 1943 में जापान की सहायता से टोकियो में रासबिहारी बोस ने भारत को अंग्रेजों के कब्जे से स्वतन्त्र कराने के लिये आजाद हिन्द फौज या इण्डियन नेशनल आर्मी (INA) नामक सशस्त्र सेना का संगठन किया। इस सेना के गठन में कैप्टन मोहन सिंह, रासबिहारी बोस एवं निरंजन सिंह गिल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कई लोग इस प्रश्न का उत्तर सुभाषचंद्र बोस देंगे। परंतु यह गलत है क्योंकि सुभाषचंद्र बोस ने आजाद हिन्द फौज का
गठन किया था।
PLEASE MARK ME AS BRAINLIESTAuthor:
oscarc0nt
Rate an answer:
20