मोबाइल के बढ़ते प्रयोग विषय पर फीचर लिखिए​

Answers 1

मोबाइल के बढ़ते प्रयोग विषय पर फीचर लिखिए​।

मोबाइल का बढ़ता प्रयोग आज एक चिंताजनक विषय बन गया है। मोबाइल हमारे जीवन में अधिक दखल देने लगा है, वैसे ही हमारा जीवन अधिक डिस्टर्ब होने लगा है। आज लोगों को मोबाइल की लत लग चुकी है। मोबाइल सुविधा के साधन के रूप में विकसित हुआ था लेकिन लोगों ने इसे किसी पर निर्भर रहना शुरू कर दिया है और इसे अपने जीवन का अभिन्न अंग बना लिया है । आज बहुत से लोग ऐसे मिल जाएंगे जो सुबह उठते ही सबसे पहले अपना मोबाइल चेक करते हैं उसके बाद कोई दूसरा काम शुरू करते हैं। बहुत से लोग ऐसे हैं जो एक पल भी अपने मोबाइल से दूर नहीं रह सकते।

यंत्रों का उपयोग ठीक है, लेकिन यंत्रों पर पूरी तरह निर्भर नहीं रहना चाहिए ।  मोबाइल भी एक ऐसा ही यंत्र है। मोबाइल पर अत्यधिक निर्भरता मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों के लिए ठीक नहीं है। मोबाइल का सही उपयोग करें जिससे हमें लाभ दे और हमारे जीवन को थोड़ा सुगम बनाए।

मोबाइल का हमें उतना अधिक प्रयोग नहीं करना चाहिए कि हमारे जीवन को सुगम बनाने की जगह हमें नुकसान पहुंचाने का कार्य करने लगे, इसलिए मोबाइल का बढ़ता प्रयोग सीमित होना चाहिए।

#SPJ2

——————————————————————————————————————

कुछ और जानें :

https://brainly.in/question/34637389

आज के समय में संदेश भेजे जाने के माध्यम कौन-कौन से हैं​

https://brainly.in/question/34974944

आप सभी ने टेलीफोन फोन कहां देखा है​?

If you know the answer add it here!

Can't find the answer?

Log in with Google

or

Forgot your password?

I don't have an account, and I want to Register

Choose a language and a region
How much to ban the user?
1 hour 1 day 100 years