Answer:
किसी भाषा में प्रयुक्त ऐसे क्षेत्रीय शब्द जिनके स्त्रोत का आधार या तो भाषा-व्यवहार हो या उसका कोई पता नहीं हो, देशज शब्द कहलाते है। समय, परिस्थिति एवं आवश्यकतानुसार क्षेत्रीय लोगों द्वारा जो शब्द गढ लिए जाते हैं, उन्हें देशज शब्द कहते हैं। जैसे- ढोर, खचाखच, फटाफट,परात, काच, मुक्का आदि।