Answer:
रक्त बनाने वाले ऊतकों का कैंसर संक्रमण से लड़ने की शरीर की क्षमता में रुकावट पैदा करता है.
रक्त का कैंसर रक्त बनाने वाले ऊतकों का कैंसर है. इन ऊतकों में अस्थि मज्जा भी शामिल है. इस रोग के कई प्रकार हैं. उदाहरण के लिए एक्यूट लिम्फोब्लासटिक ल्यूकेमिया, एक्यूट मायलोइड ल्यूकेमिया, और क्रोनिक लिम्फोसाइटिक ल्यूकेमिया.
Author:
leroyptor
Rate an answer:
9Answer:
बांदा। कोरोना वायरस सहित कई संक्रमित बीमारियों से व्हाइट ब्लड सेल (डब्ल्यूबीसी) बचाती हैं। शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में इनका खास महत्व है। रक्त में इन कोशिकाओं की कमी से प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। बेहतर आहार और दवाओं की मदद से रक्त कोशिकाओं को बढ़ाया जा सकता है।
डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, लखनऊ से प्रशिक्षित आहार विशेषज्ञ (डाइटीशियन) पोयम द्विवेदी (बांदा) ने बताया कि स्वस्थ इंसान के प्रति घन मिलीमीटर रक्त में 5000 से 11,000 तक रक्त कोशिकाएं होती हैं। एड्स, कैंसर, हेपेटाइटिस आदि में सफेद रक्त कोशिकाएं कम हो सकती हैं। इन्हें बेहतर आहार से बढ़ाया जा सकता है।
Author:
scarlettwerner
Rate an answer:
7