Explanation:
ऐनोडीकरण (Anodising)
ऐनांडीकरण] (anodining) एक रासायनिक प्रक्रिया है, जिसमें सामान्यतः ऐलुमिनियम धातु की सतह पर ऑक्साइड की मोटी परत चढ़ाई जाती है। जब ऐलुमिनियम को खुली वायु में रखते हैं तो ऐलुमिनियम की सतह पर ऐलुमिनियम ऑक्साइड की सुरक्षा परत बन जाती है। ऐलुमिनियम ऑक्साइड को पतली परत इसे संक्षारण से बचाती है। यदि यह परत मोटी हो तो संक्षारण से अधिक सुरक्षा की प्राप्ति होती है। ऐनोडीकरण के लिए ऐलुमिनियम को साफ वस्तु को एनोड बनाते हैं तथा तनु H2SO4 विद्युत अपघटय के रूप में लेते हैं। जब इसमें विद्युत् धारा प्रवाहित की जाती है तो एनोड पर ऑक्सीजन उत्पन्न होती है तथा यह ऑक्सीजन ऐलुमिनियम से किया करके एल्यूमिनियम ऑक्साइड की मोटी सुरक्षा बनाती है।
Author:
apple jackc6ra
Rate an answer:
1Answer:
एनोडीकरण (Anodizing या anodising) एक प्रक्रिया है जिसमें विद्युत-धारा का उपयोग करके किसी धातु के सतह पर स्थित प्राकृतिक आक्साइड के स्तर को और अधिक मोटा किया जाता है। एनोडिकरण ( Anodizing ) एल्युमीनियम की धातु के पृष्ठभाग पर हवा की ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया होने से प्राकृतिक रूप से एक संरछक परत निर्मित होती है ।एनोडीकरण प्रक्रिया दवारा यह परत वांछित मोटाई की बनाई जा सकती है ।विद्युत अपघटन ।उदधति का उपयोग करके एनोडीकरण किया जाता है ।विद्युत अपघटन सेल में तनु अम्ल लेकर उसमें एल्युमीनियम की वस्तु को धनाग्र के रूप में डुबाते हैं ।विद्युत प्रवाह शुरू करने पर ऋणाग्र के पास हाइड्रोजन गैस तो धनाग्र के पास आक्सीजन गैस मुक्त होती है ।ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया होने से एल्युमीनियम वस्तु रूपी धनाग्र पर हाइड्रेटेड एल्युमीनियम ऑक्साइड की परत तैयार होती है ।इस बीच सेल में रंग डालकर इस परत को आकर्षक बनाया जा सकता है ।
Author:
bambinovwna
Rate an answer:
10