Answer:
ग्राहक : नमस्कार भाई साहब!
दुकानदार : आइए आइए राजीव जी बनाऊं बढ़िया वाली चाय?
ग्राहक : हांजी हांजी आप की दुकान पर वही तो पीने आते हैं
दुकानदार : अजी भाई साहब पर एक सवाल उठता है मन में आप तो शादीशुदा है तो घर से चाय पी के नहीं आते क्या?
ग्राहक : अरे भाई अब तुम ने पूछ ही लिया है तो बता ही देते हैं अरे भाई बीवी चाय बनाने में बहुत ज्यादा समय लगाती है पहले बिस्किट ढूंढेंगी फिर चाय बनाएगी फिर यह करेगी फिर वह करेगी मैं उससे कहता हूं उससे अच्छा तो मैं बाहर से ही चाय पीलूंगा और वैसे भी तुम्हारी दुकान मेरे ऑफिस के काफी ज्यादा करीब है
दुकानदार : अच्छा जी तो यह चक्कर है लीजिए आपकी गरमा गरम मसाले वाली चाय
ग्राहक : (फोन बजता है) हेलो! हां जी बॉस बोलिए क्या हुआ? अच्छा जी आज छुट्टी है? अपना ध्यान रखिएगा! ठीक है बाय!
दुकानदार : क्या हुआ राजीव भाई?
ग्राहक : अरे अभी बॉस का फोन आया था बोल रहे थे उनकी तबीयत खराब है और उन्हें हमारे ऑफिस में किसी पर ट्रस्ट भी नहीं है किमोन का काम ढंग से संभाल पाएंगे या नहीं इसलिए उन्होंने हम सबको हॉलीडे दे दिया है मैं मैं उनके लिए बहुत ही ज्यादा ईमानदार व्यक्ति हूं पर उन्होंने मुझसे कहा कि मैं क्यों तुम्हारा काम बढ़ाऊ तुम्हें भी छुट्टी दे देता हूं अपनी फैमिली के साथ एंजॉय करना!
दुकानदार: वाह जी वाह आज तो फिर आप अपनी बीवी के हाथ की चाय भी पी सकते थे पर क्या करें जब नसीब में ना हो तो क्या करें
ग्राहक : हां सही बात की तुमने वैसे ऐसे चाय पीने का कोई मजा नहीं है आज तुम्हारा टीवी कैसे ऑफ है यार उस पर कुछ ना कुछ लगाओ देखेंगे मस्त!
दुकानदार : हां जी चलाता हूं ओए छोटू टीवी ऑन कर!
(छोटू टीवी ऑन करता है वहां पर डिबेट हो रही होती है जहां पर 2 टीम आपस में बहस कर रहे होते हैं एक व्यक्ति को लेकर कि वह मॉडल बनेगा या नहीं बनेगा)
दुकानदार : अजी हमको तो लगता है यह मॉडल नहीं बन पाएगा दाढ़ी तो देखो कितनी लंबी लंबी कर रखी है एकदम लफंगा लग रहा है इसको कौन मॉडल बनाएगा?
ग्राहक : वाह क्या हैंडसम लग रहा है इतने लंबे लंबे बाल लंबी लंबी दाढ़ी अरे इतना हॉट है कि लड़कियां मरेंगे से तुम इसे लफंगा कहते हो?
दुकानदार : अरे राजीव भाई साहब आप तो फालतू में इसकी तारीफ कर रहें है 1 नंबर का लफंगा है!
(और ऐसे ही झगड़ा बढ़ता ही गया)