जब नदी बड़ी चट्टान से टकराती है और टकराने के बाद में वह ऊंचाई से नीचे की ओर गिरती है तो झरने का रूप ले लेती है।
कुछ झरने तो ठंडी बर्फ के पिघलने से भी बनते हैं पूरी दुनिया में अलग-अलग तरह के घर में पाए जाते हैं। विश्व का सबसे बड़ा जो झरना है, वो एंजल फॉल्स जबाँ वेनेजुएला में है।