Answer:
पेड काटना मानों स्वय का गला घोटना है, अपने
विचार लिखिए:
पेड काटना मानों स्वय का गला घोटना है, यदि पेड़ नहीं रहेंगे तो हम सबका जीवन भी खतरे में आ जाएगा। पेड़ है तो, हम जीवित है, यदि यह नहीं रह तो हम सब एक दिन नष्ट हो जाएँगे । पेड़ हमारे जीवन लिए महत्वपूर्ण महत्व है। यह वायु प्रदूषण की जांच करता है। वन पृथ्वी पर जीवन के लिए अनिवार्य तत्व हैं यह प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में पूर्णतया सहायक होते हैं । पक्षियों और घोंसलों को रहने के लिए आश्रय प्रदान करता है।
व्याख्या :
मनुष्य अपने लाभ के लिए, अपनी उन्नति के लिए पेड़ों की कटाई कर रहा है । मनुष्य को यह समझ नहीं आता की वह यह सब करके अपना ही नुकसान कर रहा है।
पेड़ों के कटने से वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर बढ़ जाता है जिसके कारण तापमान में वृद्धि होगी और ग्लोबल वार्मिंग होगी है। समय पर न बारिश होगी न गर्मी सब असंतुलित हो जाएगा | वन संरक्षण के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण उपाय वृक्षारोपण करना चाहिए।
पेड़ धारा की आभूषण है। पेड़ हमारी धरती के शान है यह है तो हम जीवित है। पेड़ हम सब के जीने का सहारा है। यह पशु-पक्षियों का आवास है। पेड़ हमारे वातावरण को साफ रखता है। पेड़ से हमें ताज़ा साँस लेने को मिलती है।
Explanation:
was this answer helpful?