मैं हूँ और साथ तेरी बिखरी हुई यादें हैं, क्या इसी चीज़ को कहते हैं गुज़ारा होना। वो मेरे बाद भी खुश होगा किसी और के साथ, मीठे चश्मों को कहाँ आता है खरा होना।
10. निम्नलिखित वाक्यों को पढ़िए और 'बोलनेवाले', 'सुननेवाले' और 'अन्य व्यक्ति' को सूचित करनेवाले जिन सर्वनाम-शब्दों का प्रयोग किया गया है, उन्हें अलग छाँटकर लिखिए : ( 1 ) मुझे बल्लेबाजी में मजा आता है। ( 2 ) हम मैच जीत गए। ( 3 ) तुम अच्छे क्षेत्र रक्षक हो । ( 4 ) तुम्हारी गेंदबाजी का जवाब नहीं । (5) वह 'केप्टन' है। (6) उसने एक लंबा छक्का लगाया। शब्दों को छाँटकर लिखिए :
जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग व्यक्तिवाचक संज्ञा के स्थान पर किया जाता है उन्हें पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं । जैसे - मैं, तुम, हम, आप, वे । हिंदी के मूल सर्वनाम 11 हैं, जैसे- मैं, तू, आप, यह, वह, जो, सो, कौन, क्या, कोई, कुछ। प्रयोग की दृष्टि से सर्वनाम के छः प्रकार हैं-