Answer:
गरीबी के कुचक्र की धारणा - (A) अलफ्रेड मार्शल
Explanation:
गरीबी का कुचक्र क्या है?
निर्धनता का कुचक्र विभिन्न कुचक्रों का परिणाम है जो पूंजी की पूर्ति और इसकी मांग की ओर से थे । फलत: पूंजी निर्माण नीचा रहता है जिसके परिणामस्वरूप उत्पादकता और वास्तविक आय नीचे रहती है । इस प्रकार देश निर्धनता के कुचक्रों में जकड़ा जाता है जो परस्पर बदतर होते रहते हैं और उन्हें तोड़ना बहुत कठिन है
गरीबी की परिभाषा क्या है?
“गरीबी उन वस्तुओं की पर्याप्त आपूर्ति का अभाव है जो व्यक्ति तथा उसके परिवार के स्वास्थ्य और कुशलता को बनाये रखने में आवश्यक है।” इस प्रकार केवल भोजन, वस्त्र और आवास के प्रबन्ध से ही निर्धनता की समस्या समाप्त नहीं हो जाती.
गरीबी के कुचक्र की धारणा किसने दी है ?
(A) अलफ्रेड मार्शल (B) किन्स (C) पीगू (D) रैगनर नर्क्स
https://brainly.in/question/50599213
गरीबी के कुचक्र को किसने परिभाषित किया है ?
https://brainly.in/question/7739502
#SPJ2