Subject:
HindiAuthor:
montserrat5avrCreated:
1 year agoपक्षी बहुत ही प्यारे और सुंदर - लगते हैं पक्षियों की सुंदरता से हमारा मन प्रसन्न हो जाता है। पक्षियों से प्रकृति वातावरण सुंदर एवं स्वच्छ दिखाई देती है । जब सुबह के समय पक्षी मीठी आवाज निकालते हुए एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर जाते हैं तब सुबह का वातावरण बहुत ही अनुकूल लगता हैं । मानो ऐसा लगता हैं कि पृथ्वी पर स्वर्ग आ गया हो। जिस तरह से इंसानों में इंसानियत होती है उसी तरह से पक्षियों के अंदर भी एक दया भाव की भावना होती है ।
पक्षी हमेशा प्रकृति को स्वच्छ बनाएं रखने में अपना योगदान देते हैं । परंतु दुनिया में हर तरह के लोग रहते हैं। कुछ लोग पक्षियों को पकड़कर पिंजड़े में बंद कर देते हैं। जो लोग पक्षियों को बंद करके रखते हैं उनको यह एहसास नहीं होता है कि यदि इंसान को जेल में बंद कर दिया जाए तो वह किस तरह से घुट घुट के अपना जीवन व्यतीत करता है । उसी तरह से पक्षियों को भी घुटन होती है। पक्षी भी आजाद होना चाहते हैं । पक्षियों को भी अपना जीवन बड़ा प्यारा होता है।
पक्षी भी यह चाहते हैं कि वह आजादी के साथ पंख फैलाकर उड़ते रहे और सुबह के समय शुद्ध वातावरण में चहकते हुए एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर जाकर बैठते रहे। जिस तरह से भगवान ने इंसानों को बनाया है इंसान में दया भाव की भावना दी है उसी तरह से पक्षियों को भी भगवान ने बनाया है। पक्षियों के अंदर भी एक जान होती हैं । भगवान ने इंसान को सोचने समझने के लिए दिमाग दिया है और दया भाव की भावना दी है। परंतु ना जाने इंसान की दया भाव की भावना कहां खो गई है ।
Hope it helps you ☺️❣️Author:
martinez
Rate an answer:
1