घमंड ताकत और व्यक्तित्व का होता है। अहंकार ज्ञान का होता है । अहंकार अच्छे में परिवर्तन हो सकता है परंतु घमंड नहीं होता। यदि दुसरे आपकी तारीफ करे तो वह आपके लिए अहंकार कहलाता है और यदि आप आपनी तारीफ खुद करे तो वह घमंड कहलाता है
Author:
mousetqeo
Rate an answer:
10Explanation:
अहंकार हमारे मन मे उठे एक ऐसी भाव हैं जिसमे ऐसा लगता हैं कि मैं ही सब कुछ हूं, मैं ही सब जनता हूं, मेरे अलावा ऐसा कोई नहीं कर सकता, यही भाव अहंकार कहलाता हैं, दुसरो को नीचा दिखाना, अपने आप को ही सर्वोत्तम मानना ही अहंकार है, अभिमान हैं। अहंकार में आदमी मतवाला हो जाता हैं, अंधा हो जाता हैं। उसे सच्चाई नजर नही आता हैं। सच को झूठ साबित करने में लगा रहता हैं।Author:
antonyponce
Rate an answer:
8