Subject:
HindiAuthor:
jonathan72Created:
1 year agoAnswer:
उसे पूरा करना जरूरी है
दो प्यार करने वाले खडे़ हैं किनारों पर
नदी के किनारों में लंबी दूरी है।।
बरसती मुहब्बत को देख काले घनेे बादलों से,
विरह में नाच रही मयूरी है
चमकती ये बिजली सबको बता रही है,
उसे प्यार की ख्वाहिश पूरी है।
वो कहानी जो अधूरी है
उसे पूरा करना जरूरी है।।
वो पास आकर मुझसे दूर चली जाती है
वो कहती है ये उसकी मजबूरी है
मैं नासमझ ये सोचता रहा,ये उसकी मगरूरी है पर,
एक जमाने के बाद आज मेरे प्यार को उसकी मंजूरी है।
आज मैं खुश हूँ क्योंकि अब मेरी कहानी पूरी है।।
रोहित वर्मा
हमें विश्वास है कि हमारे पाठक स्वरचित रचनाएं ही इस कॉलम के तहत प्रकाशित होने के लिए भेजते हैं। हमारे इस सम्मानित पाठक का भी दावा है कि यह रचना स्वरचित है।
आपकी रचनात्मकता को अमर उजाला काव्य देगा नया मुक़ाम, रचना भेजने के लिए यहां क्लिक करें
Explanation:
Hp it hlps ☺️✌️☺️Author:
gavyn
Rate an answer:
10