Explanation:
कवि ने कोयल की 'कूक' को 'हूक' क्यों कहा है? उत्तरः कवि ने कोयल की कूक अर्थात् मधुरवाणी को सुना है जो मनमोहिनी व अच्छे मौसम का प्रतीक होती है। परन्तु यहाँ कोयल की वाणी में वेदना व व्याकुलता है जो आधी रात को भी उसे बेचैन किए हुए है। वह अत्याचारों से दुःखी है, अतः कूक न होकर हूक बन गई है।
it's IshaAuthor:
aarónr8pb
Rate an answer:
10