Explanation:
मांगते हुए पिताजी को पत्र
July 26, 2019Letters in Hindi - पत्र लेखन (Patra)Comments: 0
Letter to father asking permission for picnic in Hindi
आदरणीय पिता जी,
सादर चरणस्पर्श।
मैं यहां पर सकुशल हूं और आप सब की कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। मेरी पढ़ाई बिल्कुल ठीक चल रही है। आप चिंता न करें।
हमारे विद्यालय के सारे बच्चे आने वाले रविवार को पिकनिक पर जा रहे हैं। अगर आप अनुमति दें तो मैं भी उनके साथ पिकनिक पर चला जाऊं। पिकनिक का खर्चा प्रत्येक बच्चे से ____ रुपए लिया जाएगा। कृपया लौटती डाक से बताएं कि क्या मैं भी उनके साथ पिकनिक मनाने चला जाऊं या नहीं।
माता जी को भी चरणस्पर्श।
आपका पुत्र,
________ (नाम)
Author:
zionsj7f
Rate an answer:
16पार्क स्ट्रीट
कोलकाता
दिनांक- 2 अगस्त, 2022
प्रिय पिता,
मैं यहाँ अपने स्कूल के छात्रावास में अच्छी तरह से रह रहा हूँ और मेरी पढ़ाई भी बहुत अच्छी चल रही है।
आपको यह जानकर बहुत खुशी होगी कि मैं अपने स्कूल की परीक्षा में दूसरे स्थान पर रहा। मेरी कक्षा के छात्र पिकनिक पर जाने की योजना बना रहे हैं और मैं भी इसमें शामिल होने को तैयार हूँ। मैं वहां अपने दोस्तों के साथ एंजॉय करूंगा। इस पत्र को लिखने का उद्देश्य आपकी अनुमति लेना है और आपसे अनुरोध है कि मुझे अपने दोस्तों के साथ पिकनिक पर जाने की अनुमति दें। गाइड के साथ स्कूल के शिक्षक हमारे साथ होंगे, इसलिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।
घर पर सब कैसे है? मेरे लिए माँ को नमस्ते कहो। आपसे मिलने की उम्मीद है।
आपका प्रिय पुत्र,
तुषार गुप्ता
#SPJ2
Author:
quintintxbd
Rate an answer:
2