Answer:
Explanation:
दोस्तों इंटरनेट आज दुनिया की जरुरत बन गया है और अनेक ऐसे काम इंटनेट के माधयम से होने लगे जो कभी संभव ही नहीं थे | इंटरनेट की परिभाषा को छोटे शब्दों में समझाया नहीं जा सकता है अगर आपका प्रश्न ये है की इंटरनेट बंद हो जाये तो क्या होगा तो विश्व में चल रहे इंटरनेट के चलन में बहुत बड़ी बाधा आ जाएगी और इसका इफ़ेक्ट पूरी दुनिया में इस प्रकार पढ़ सकता है |
इंटरनेट बंद होने के कारन सभी बैंकिंग लाइन में कठिनाइया आएगी और फाइनेंसियल बड़ी बड़ी कंपनियों का लेखा जोखा रखना मुश्किल हो जाएगा |
इंटरनेट के बंद होने से देश की अर्थव्यवस्था भी काफी हद तक प्रभावित होगी और इंटरनेट के द्वारा जो लाखो का व्यापर रोज होता है वह घट जायेगा जिससे देश की सकल घरेलू उत्पाद घट जायेगा |
आजकल इंटरनेट के दौर में लाखो विद्यार्थी ऑनलाइन कक्षा लेते है तथा कोरोना जैसे महामारी आने की वजह से लोखो विधार्थी अपनी पढाई को ऑनलाइन के माधयम से पूरा कर रहे है इंटरनेट बंद होने से शिक्षा का प्रसार रुक जायेगा |
इंटरनेट से लाखो लोग घर बैठे ऑनलाइन कमा रहे है इंटरनेट के न होने से ऑनलाइन से जुड़े सभी लोग बेरोजगार हो जायेगे | जिससे देश में बेरोजगारी की समस्या बढ़ जाएगी
आज के युग में लोग घूमने के लिए घर बैठे ही ट्रैन ,बस,हवाई जहाज आदि की बुकिंग अपने फ़ोन से ही कर देते है अगर इंटरनेट नहीं होगा तो यातायात काफी प्रभावित होगा |
वैसे तो और भी अनेक ऐसे कार्य है जो में आपको बता सकता हु जो इंटरनेट के न होने से संभव नहीं हो सकते लेकिन ये कुछ ऐसे कार्य है जो मेरे अनुसार इंटरनेट के न होने से जयादा प्रभावित होंगे |
दोस्तों अगर मेरे जवाब में आपको अच्छा लगे तो उपवोट जरूर करे और इस पोस्ट को इतना शेयर करे जिससे ये जिससे ये जवाब काफी जयादा लोगो तक पहुंचे |
Author:
bubblegumt9iu
Rate an answer:
1Answer:इंटरनेट हमारी सुविधा के लिए है, पर उसके अत्यधिक उपयोग से व्यक्ति इंटरनेट के लत की जाल में फंसता चला जा रहा है। डाटा न मिलने पर इंटरनेट की लत में पड़ा व्यक्ति परेशान हो जाता है, तथा गुस्सा प्रकट कर सकता है। यह व्यक्ति के जीवन के लिए उचित नहीं तथा समय रहते इसका उपाय करना चाहिए।
Explanation:
इंटरनेट की लत का अर्थइंटरनेट हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इंटरनेट के उत्पत्ति से पूर्व तक हमें हमारा काम कराने के लिए महिनों तक सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते थे। इंटरनेट कि मदद से हम घर बैठे अनेक कार्य कर सकते हैं। इंटरनेट मनोरंजन का बहुत बड़ा माध्यम है इस वजह से 10 में से 6 लोगों को आज इंटरनेट की लत पड़ गई है। इंटरनेट की लत से आशय इंटरनेट कनेक्शन बंद हो जाने पर व्यक्ति के बहुत ज्यादा परेशान हो जाने से है। डाटा न मिलने पर इनका मूड प्रभावित हो जाता है।
इंटरनेट की लत, खतरें का संकेतमूल रूप से इंटरनेट का उपयोग हम मोबाइल, कंप्यूटर आदि के माध्यम से करते हैं। इंटरनेट की लत पड़ जाने पर हम उठने के साथ डाटा ऑन करके नोटिफिकेशन देखते है तथा सोने तक यही करते हैं। इसके वजह से हम हिए।
इंटरनेट की लत, खतरें का संकेतमूल रूप से इंटरनेट का उपयोग हम मोबाइल, कंप्यूटर आदि के माध्यम से करते हैं। इंटरनेट की लत पड़ जाने पर हम उठने के साथ डाटा ऑन करके नोटिफिकेशन देखते है तथा सोने तक यही करते हैं। इसके वजह से हम नोमोफोबिया के गिरफ़्त में आ सकते हैं। वर्तमान में इंटरनेट के माध्यम से सबसे ज्यादा धोखाधड़ी, ठगी जैसे वारदात सामने आ रहें हैं। आपकी नज़र से दूर बैठा व्यक्ति किसी भी स्वभाव और किसी भी उम्र का हो सकता है, उसके मनसुबे का कुछ कहा नहीं जा सकता।
इंटरनेट पर विभिन्न प्रकार के लोग, आपको हानि पहुंचा सकते हैंइंटरनेट के जरूरत से ज्यादा उपयोग करने पर हमारा बहुमूल्य समय नष्ट होता है। यह एक दिन की बात नहीं है। हमारे जीवन के न जाने कितने दिन यूहीं इंटरनेट के लत में बर्बाद होते चले जाते हैं। उसके साथ ही हर तरह के लोग इसका उपयोग करते हैं। उसमें से कुछ ऐसे हैं जिनके लिए सही गलत के कोई मायने नहीं, पैसे के लिए वह कुछ भी कर सकते हैं। अतः ऑनलाइन इनका सामना आपसे होने पर यह किसी भी प्रकार से आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं।
निष्कर्षइंटरनेट के संपर्क में आने से हम अनेक नये तथ्यों के बारे में जान पाते हैं। हम इंटरनेट की सहायता से दुनिया भर के लोगों से जुड़ पाते हैं, यह इंटरनेट की लत में हमें डाल सकता है। इंटरनेट की लत से हमारे जीवन पर गलत प्रभाव पड़ता है इसलिए हमें सोच समझ कर इंटरनेट का उपयोग करना चाहिए।
Author:
sammytciz
Rate an answer:
0