Subject:
HindiAuthor:
esperanza12Created:
1 year agoचौके गीले होने के भाव अर्थ है...?
➲ चौके गीले होने के भाव का अर्थ है कि सुबह के समय जब आकाश चारों तरफ धुंध छाई होने के कारण मटमैला व नमी-नमी भरा पवित्र सा दिखाई देता है।
व्याख्या :
‘ऊषा’ कविता में कवि शमशेर बहादुर सिंह कहा है कि भोर के समय के जो जब चारों तरफ धुंध छायी होती है, और सूरज का प्रकाश पूरी तरह से फैला नही होता तो आकाश बिल्कुल ऐसा दिखायी देता है, जैसे राख से लिखा हुआ चौका हो। गाँव के घरों में सुबह-सुबह राख से लीपा हुआ चौका जिस तरह से मटमैला और पवित्र दिखायी देता है, उसी तरह आकाश दिखायी दे रहा है।
चौके गीले होने के भाव का अर्थ है, कि भोर के समय का आकाश गीले लीपे हुए चूल्हे के समान दिखायी दे रहा है।
◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌
Author:
caponese9k
Rate an answer:
10