Subject:
HindiAuthor:
ezrastanleyCreated:
1 year agoमाटी वाली कहानी में गरीब आदमी के प्रति सरकार का उपेक्षा पूर्ण और संवेदनहीनता वाला रवैया प्रकट होता है।
सरकार विकास की तमाम कार्य तो करती है लेकिन वह उस विकास से प्रभावित होने वाले लोगों के पुनर्वास की सही योजना नहीं बनाती। इसी कारण इन विकास के कार्यों से प्रभावित होकर विस्थापित होने वाले लोगों का जीवन छिन्न-भिन्न हो जाता है और उन्हें अपने मूल आवास से इधर-उधर भटकना पड़ता है। यदि सरकार सही योजना बनाकर विकास कार्यों को अंजाम दे, माटी वाले जैसे गरीब लोगों को परेशानी का सामना नही करना पड़े। माटी वाली गरीब महिला है उसके पास ना तो रहने के लिए ढंग की जगह है और ना ही बहुत अच्छा रोजगार। उसका पति भी बीमार रहता है जो जिस अस्थाई जगह में रहती थी, वह भी सरकार की विकास योजनाओं की भेंट चढ़ गया, इसी कारण उसकी जीवन छिन्न-भिन्न हो गया। यह सरकार की लापरवाही और संवेदनहीनता को प्रकट करता है।
हम गरीबों के स्तर को ऊँचा उठाने के लिये अनेक तरह की योजनाओं को लागू करेंगे और एक निश्चित अवधि का लक्ष्य का बनायेंगे कि उस अवधि के भीतर ही सारे गरीबों का कल्याण हो।
Author:
albertosjnq
Rate an answer:
10