5. हालदार ने किस बात को महत्वपूर्ण माना? 6. 'हमेशा शीर्ष पर रहने के बाद हाशिए पर सरकते चले जाने की यातना' का क्य 7. बिस्मिल्ला खाँ के शहनाईवादन की उत्कृष्टता कैसे बढ़ती गई? 8. गोपियों ने उद्धव को क्या संदेश देना चाहा है ? 9. लक्ष्मण ने अपने कुल रघुवंश की क्या परम्परा बताई?​

Answers 1

Answer:

अरे! यह आपकी मदद कर सकता है।

Explanation:

5.हालदार ने नेताजी की मूर्ति के रुप-रंग को नहीं बल्कि जिस भावना से प्रेरित होकर सार्वजनिक स्थान पर मूर्ति स्थापित की गई उस देशभक्ति की भावना को ही महत्वपूर्ण माना।

6.सिकुड़ती आर्थिक स्थिति के कारण और अधिक विस्फारित उनका अंह उन्हें इस बात तक की अनुमति नहीं देता था कि वे कम-से-कम अपने बच्चों को तो अपनी आर्थिक विवशताओं का भागीदार बनाएँ। नवाबी आदतें, अधूरी महत्त्वाकांक्षाएँ, हमेशा शीर्ष पर रहने के बाद हाशिए पर सरकते चले जाने की यातना क्रोध बनकर हमेशा माँ को कँपाती-थरथराती रहती थीं।

7. (क्षमा करें, मुझे इस प्रश्न का उत्तर नहीं पता)

8.उद्धव गोपियों के पास योग साधना का संदेश लेकर गए थे| उद्धव गोपियों को कहा की वह अपने मन में नियन्त्रण रखने की सलाह दी | गोपियों ने इस योग संदेश की कल्पना भी नहीं की थी | उस संदेश से उनकी सहनशक्ति टूट गई| इस योग संदेश ने गोपियों की विरह अग्नि में घी का काम किया

9.लक्ष्मण नेअपने कुल रघुकुल की उस परंपरा का उल्लेख किया है जिसके अनुसार देवता, ब्राह्मण ,भगवान के भक्त और गाय इन चारो पर वीरता नहीं दिखाई जाती क्योंकि उनका वध करना या उनसे हारना दोनों ही ठीक नहीं माने जाते इनका वध करने से पाप का भागीदार बनना पड़ता है तथा इन से हारने पर अपयश फैलता है।

If you know the answer add it here!

Can't find the answer?

Log in with Google

or

Forgot your password?

I don't have an account, and I want to Register

Choose a language and a region
How much to ban the user?
1 hour 1 day 100 years