Answer:
बसंतीकरण- अनेक पौधों में पुष्पन की क्रिया पर उचित दीप्तिकालों के अतिरिक्त तापक्रम का भी गहन प्रभाव पड़ता है। कम ताप पर पौधों में पुष्पन की क्रिया आरम्भ करवाने को बसंतीकरण कहते हैं।
Explanation:
वसंत की शुरुआत हमेशा निश्चित कैलेंडर तिथियों से निर्धारित नहीं होती है। वसंत की फीनोलॉजिकल या पारिस्थितिक परिभाषा जैविक संकेतकों से संबंधित है, जैसे कि पौधों की प्रजातियों की एक श्रेणी का खिलना, जानवरों की गतिविधियां, और मिट्टी की विशेष गंध जो पनपने के लिए सूक्ष्म वनस्पतियों तक पहुंच गई है।
Author:
keatonbuwr
Rate an answer:
1