Answer:
वे खनिज पदार्थ जिनमें धातु अंशों की प्रधानता पाई जाती है। उन्हें धात्विक खनिज कहते हैं।
लोहा अयस्क, मैग्नीज-अयस्क, क्रोमाइट, पाइराइट, टंगस्टन,निकिल एवं कोबाल्ट सामान्यतः धात्विक खनिज हैं।
खानों से निकाले जाने पर इनमें अनेक अशुद्धियों का मिश्रण रहता है अतः प्रयोग करने से पूर्व इनका परिष्करण करना आवश्यक होता है।
धात्विक खनिज ताप एवं विद्युत के सुचालक होते हैं।
अधात्विक खनिज
जिन खनिज पदार्थों में लोहा धातु या धात्विक अंश नहीं पाए जाते हैं, उन्हें अधात्विक खनिज कहते हैं।
नाइट्रोजन, पोटाश, अभ्रक, जिप्सम, कोयला व पेट्रोलियम प्रमुख अधात्विक खनिज है।
अधात्विक खनिजो में अशुद्धियां बहुत कम होती हैं। अतः के परिष्करण की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
अधात्विक खनिज ताप एवं विद्युत की कुचालक होते हैं।