Answer:
रानी लक्ष्मीबाई (जन्म: 19 नवम्बर 1828 – मृत्यु: 18 जून 1858) मराठा शासित झाँसी राज्य की रानी और 1857 की राज्यक्रान्ति की द्वितीय शहीद वीरांगना (प्रथम शहीद वीरांगना रानी अवन्ति बाई लोधी 20 मार्च 1858 हैं) थीं।
Explanation:
उन्होंने सिर्फ 29 वर्ष की उम्र में अंग्रेज साम्राज्य की सेना से युद्ध किया और रणभूमि में वीरगति को प्राप्त हुईं। बताया जाता है कि सिर पर तलवार के वार से शहीद हुई थी लक्ष्मीबाई।[2]
पूर्ववर्ती
गंगाधर राव
उत्तरवर्ती
ब्रितानी राज
जन्म
मणिकर्णिका ताम्बे
१९ नवम्बर १८२८
वाराणसी, भारत
निधन
17-18th जून 1858 (उम्र 29)
कोटा की सराय, ग्वालियर, भारत
जीवनसंगी
झाँसी नरेश महाराज गंगाधर राव नेवालकर
संतान
दामोदर राव, आनन्द राव (गोद लिया)
घराना
नेवालकर
पिता
मोरोपन्त ताम्बे
माता
भागीरथी सापरे
Author:
talans8im
Rate an answer:
4Answer:
रानी लक्ष्मीबाई (जन्म: 19 नवम्बर 1828 – मृत्यु: 18 जून 1858) मराठा शासित झाँसी राज्य की रानी और 1857 की राज्यक्रान्ति की द्वितीय शहीद वीरांगना (प्रथम शहीद वीरांगना रानी अवन्ति बाई लोधी 20 मार्च 1858 हैं) थीं
Author:
rexy0je
Rate an answer:
8