Answer:
कार्यक्रम start होने से पहले हम खास अथिति का इंतज़ार करते है जिसके आने के बाद ही कार्यक्रम का आगाज़ होता है
तो हम जब तक अथिति अपना स्थान ग्रहण न कर ले तब तक तक आप कुछ ऐसा बोल सकते है।
कुछ ही समय मे कार्यक्रम चालू होने वाला है जब तक आप सब अपना स्थान ग्रहण कर ले ।
हमारे सभा मे उपस्थित सभी अथितिगण का सादर अभिनंदन, हमारे आज के chief guest प्रांगण में पधार चुके है, इनका जोरदार तालियो से स्वागत करे।
उसके बाद आप कार्यक्रम को start कर सकते है। कार्यक्रम के starting में आप एक मुक्तकबोल सकते है और कार्यक्रम का आगाज़ कर सकते है।
दिन वो फिर आया है
तिरंगा खुलकर मुस्कुराया है
तोड़ कर पराधीनता की बेड़ियों को
देखो ध्वज़ कैसे मुस्कुराया है।
Speech in hindi-
15 अगस्त पर छोटा भाषण: 15 अगस्त यानि के आज ही के दिन वर्ष 1947 में हमारे देश को अंग्रेजों की गुलामी के 200 सालों बाद आजादी मिली थी। और आज हम भारतवासी आजादी के 75 साल पुरे कर 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं। इस आजादी के पीछे का कारण देश के कई सारे स्वतन्त्रता सेनानी और क्रांतिकारियों का बलिदान है। हमारे देश में सभी स्कूलों और कई सरकारी कार्यालयों में सभी लोग उत्साहपूर्वक इस दिन पर अपनी खुशी प्रकट करते हैं। साथ ही विद्यालयों में छात्रों में भाषण प्रतियोगित होती हैं, साथ ही इस दिन पर देश के माननीय प्रधानमंत्री जी राजधानी दिल्ली में लाल किले में राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण करते हैं, और जिनके बलिदानों के कारण हमको आजादी मिली उनको धन्यवाद करते हैं। लोग अपने-अपने विचार व्यक्त करते हैं, देशभक्ति गीतों पर छात्र अपनी प्रस्तुति देते हैं। अगर आप भी अपने स्कूल में होने वाले भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हो और स्पीच की तैयारी कर रहे हो तो यहाँ से देखकर आप 15 अगस्त पर छोटा भाषण तैयार कर सकते हैं।
Explanation:
was this helpful?