कोविड-19 की वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में संबंधित अधिकारी से बातचीत करते हुए संवाद :
नागरिक : महोदय, क्या मैं जान सकता हूं कि कोविड-19 की वैक्सीन कब तक उपलब्ध होगी।
अधिकारी : वैक्सीन उपलब्ध है, आप जब चाहें लगवा सकते हैं।
नागरिक : मुझे वैक्सीन निशुल्क लगेगी या मुझे पैसे देने पड़ेंगे।
अधिकारी : भारत सरकार की तरफ से वैक्सीन बिल्कुल निशुल्क है।
नागरिक : निशुल्क सुविधा लेने के लिए मुझे क्या करना पड़ेगा।
अधिकारी : आपको केवल अपना आधार कार्ड दिखाना है और फोन नंबर रजिस्टर्ड कराना है।
नागरिक : ठीक है, यह मेरा आधार कार्ड है, और यह मेरा फोन नंबर है। आप मेरा नाम वैक्सीन के लिए रजिस्टर कर दें।
अधिकारी : ठीक है, मैं आपका नाम रजिस्टर कर रहा हूँ। आप अंदर जाकर वैक्सीन लगवा लें। यह की पहली डोज है। 3 महीने बाद आप दूसरी दोस्त लगवा सकते हैं।
नागरिक : धन्यवाद।