Subject:
EconomyAuthor:
santiagoschmidtCreated:
1 year agoनिवेश या विनियोग (investment) का सामान्य आशय ऐसे व्ययों से है जो उत्पादन क्षमता में वृद्धि लायें। यह तात्कालिक उपभोग व्यय या ऐसे व्ययों संबंधित नहीं है जो उत्पादन के दौरान समाप्त हो जाए। संचित निवेश या विनियोग ही पूँजी है। निवेश आय का वह भाग है जो वास्तविक पूंजी निर्माण के लिये खर्च किया जाता है।
PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST ✨Author:
rashadwnoe
Rate an answer:
10Answer:
निवेश जिसे विनियोग के भी नाम से जाना जाता हैं जिसे आम भाषा में (investment) कहते हैं, का सामान्य आशय ऐसे व्ययों से है जो उत्पादन क्षमता में वृद्धि लायें।
Explanation:
निवेश जिसे विनियोग के भी नाम से जाना जाता हैं जिसे आम भाषा में (investment) कहते हैं, का सामान्य आशय ऐसे व्ययों से है जो उत्पादन क्षमता में वृद्धि लायें।
प्रमुख अर्थशास्त्री केन्ज के अनुसार, "निवेश से अभिप्राय पूंजीगत पदार्थों में होने वाली वृद्धि से है।"
ऐसे उपभोग व्यय या ऐसे व्ययों जो उत्पादन के दौरान समाप्त हो जाए, इस श्रेणी में नहीं आते हैं।
निवेश शब्द का कई मिलते जुलते अर्थों में अर्थशास्त्र, वित्त तथा व्यापार-प्रबन्धन आदि क्षेत्रों में प्रयोग किया जाता है।
इसका प्रयोग उपभोग में कटौती या देरी के संदर्भ में किया जाता हैं।
उदाहरण - जैसे किसी बैंक में पूंजी जमा करना, या परिसंपत्ति खरीदने जैसे कार्य जो भविष्य में लाभ पाने की दृष्टि से किये जाते हैं।
निवेश सामान्यतः आय का वह भाग है जो वास्तविक पूंजी निर्माण के लिये खर्च किया जाता है।
निवेश के अंतर्गत नए पूंजीगत उपकरणों तथा मशीनों, नई इमारतों का निर्माण, स्टॉक में वृद्धि आदि को भी शामिल किया जाता है।
Author:
cirilokm54
Rate an answer:
10