Answer:
पर्यावरण संरक्षण बहुत जरुरी है। बिना स्वच्छ पर्यावरण के जीवन सम्भव नहीं है। बढ़ती हुई आबादी के घनत्व से धरती में बोझ बढ़ रहा है हमारे संसाधनों का दोहन हो रहा है। इसके विपरीत हम अपनी जिम्मेदारी के प्रति सचेत नहीं हैं।
उक्त विचार एनटीपीसी रिहन्द सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए परियोजना महाप्रबंधक प्रभारी पी. रमेश ने कहा कि पृथ्वी पर मानव जीवन का अस्तित्व तभी तक सम्भव है जब तक हम अपने आसपास प्राकृतिक संतुलन को बनाए रख पाएंगे। प्राकृतिक संतुलन बिगड़ने से अनेकों प्राकृतिक आपदा मनुष्य के जीवन को कठिन बना देती है। उन्होंने इस अवसर पर सभी से अधिक से अधिक पेड़ लगाने तथा एक जिम्मेदार नागरिक के रुप में पर्यावरण के प्रति अपने दायित्वों को दिन प्रतिदिन निभाने तथा एनटीपीसी रिहन्द को हरा भरा रखने पर बल दिया। अपर महाप्रबंधक (आई.टी.) कनक शोभन मल ने निदेशक प्रचालन एन.एन. मिश्र द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भेजे गये संदेश को पढ़ा। इससे पूर्व पर्यावरण प्रदूषण जागरूकता पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत भी किया।
Explanation:
this is the correct answer hope it's help you