द्रव्यमान के संरक्षण का सिद्धांत यह सिद्धांत कहता है कि किसी भी बंद व्यवस्था (क्लोज्ड सिस्टम) में द्रव्यमान (mass) सदा ही संरक्षित रहता है। वह ना तो बढ़ता है और ना ही घटता है। द्रव्यमान का ना ही सृजन हो सकता है तथा ना इसे नष्ट किया जा सकता है।
Author:
cayopvfg
Rate an answer:
5द्रव्यमान के संरक्षण का नियम कहता है कि रासायनिक प्रतिक्रिया में द्रव्यमान न तो बनता है और न ही नष्ट होता है।
Explanation:
Author:
duffyam0o
Rate an answer:
5